Powered By Blogger

बुधवार, 3 जुलाई 2013

खाद्य सुरक्षा अध्यादेश :कांग्रेस की खावो. खिलावो,सत्ता पावो राजनीती

  खाद्य सुरक्षा अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है। अब अध्यादेश को सीधे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति से हरी झंडी मिलने के बाद ये अध्यादेश लागू हो जाएगा।
  सोनिया गांधी 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पुन:सत्तासीन करने के लिए खाद्य सुरक्षा बिल को शीघ्र लागू करवाना चाहती थी । किन्तु उनके सहयोगी दलों का भी यह कहना था कि सरकार इस बिल पर पहले संसद में चर्चा करें, उसके बाद बिल को मंजूरी दी जावे, लेकिन सरकार ने दूसरा रास्ता अपनाते हुए खाद्य सुरक्षा अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी दे दी है।
  कांग्रेस की इच्छा देश के कमजोर व् गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की नहीं बल्कि  उन्हें अकर्मण्य,नाकारा व भिखमंगा बनाने की है .कांग्रेस को उनकी गरीबी या भूख की परवाह  नही बल्कि अपनी वोट बैंक बढ़ाने की ज्यादा चिंता है .अगर कांग्रेस को गरीबों की इतनी ही चिंता होती और ईमानदारी से गरीबी हटाने का प्रयास करती तो भारत से गरीबी कभी की समाप्त हो चुकी होती .लेकिन कान्ग्रेस जानती है की भारत से  गरीबी जिस दिन समाप्त हो जाएगी,कांग्रेस भी सत्ता में नही रह पायेगी .

शुक्रवार, 15 मार्च 2013

भारतीय जनता पार्टी के हंगामे के बाद संसद में पारित हुआ पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

अफजल गुरु की फांसी पर पाकिस्तानी नैशनल असेंबली में निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने से भारत नाराज है, भारत ने लोकसभा और राज्यसभा में सर्वसम्मति से पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया । संसद ने पाकिस्तान को उकसाने वाली हरकत न करने की नसीहत भी दी। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ हॉकी मैचों की सीरीज भी रद्द कर दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी  ने पाकिस्तानी संसद में पारित प्रस्ताव को मुद्दा बनाते हुए लोकसभा में जोरदार हंगामा किया और दोनों सदनों में चर्चा की मांग की। लोकसभा में यशवंत सिन्हा और राज्यसभा में प्रकाश जावडेकर ने प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा कराने का नोटिस दिया। लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद भी मामला शांत न होता देख सदन में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया।

लोकसभा की स्पीकर मीरा कुमार की ओर से पेश प्रस्ताव में पाक संसद के प्रस्ताव पर सख्त ऐतराज जताया गया और साफ कर दिया गया कि पाक द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए हिस्से (पीओके) सहित पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। इस प्रस्ताव को लोकसभा ने एक स्वर में पारित कर दिया। मीरा कुमार ने कहा,'आतंकवाद पर पाकिस्तान ऐसी करतूतों से बचे। भारतीय संसद पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करती है। पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामले में कतई दखलअंदाजी न करे। यह भारत को बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के हंगामे के बाद संसद में पारित हुआ  पाकिस्तान  के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

महान क्रन्तिकारी चन्द्र शेखर आजाद की पुण्य तिथि पर शत शत नमन


चंद्रशेखर आजाद
जन्म : 23 जुलाई, 


मृत्यु : 27 फरवरी, 19311920-21 के वर्षों में वे गाँधीजी के असहयोग आंदोलन से जुड़े। वे गिरफ्तार हुए और जज के समक्ष प्रस्तुत किए
 गए, जहाँ उन्होंने अपना नाम 'आजाद', पिता का
 नाम 'स्वतंत्रता', और जेल को उनका निवास बताया। उन्हें 15 कोड़ों की सजा दी गई।
चन्द्रशेखर आज़ाद ने अपने स्वभाव के बहुत से 

गुण अपने पिता पं० सीताराम तिवारी से प्राप्त किये। तिवारी जी साहसी, स्वाभिमानी, हठी और 
वचन के पक्के थे। वे न दूसरों पर जुल्म कर सकते थे और न स्वयं जुल्म सहन कर सकते थे। भाँवरा में उन्हें एक सरकारी बगीचे में चौकीदारी का काम मिला हुआ था। भूखे भले ही बैठे रहें पर बगीचे से एक भी फल तोड़कर न तो स्वयं खाते थे और न ही किसी और को खाने देते थे। एक बार तहसीलदार ने बगीचे से फल तुड़वाना चाहे तो तिवारी जी बिना पैसे दिये फल तुड़वाने पर तहसीलदार से झगड़ा करने को तैयार हो गये। इसी जिद में उन्होंने वह नौकरी भी छोड़ दी। एक बार तिवारी जी की पत्नी पडोसी के यहाँ से नमक माँग लायीं इस पर तिवारी जी ने उन्हें बहुत डाँटा और इसकी सामूहिक सजा स्वरूप चार दिन तक परिवार में सबने बिना नमक के भोजन किया। ईमानदारी और स्वाभिमान के ये गुण बालक चन्द्रशेखर ने अपने पिता से विरासत में सीखे थे

सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

कृष्ण कुमार सोनी (रामबाबू) : केंद्र सरकार बर्बाद कर रही है जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा .

कृष्ण कुमार सोनी (रामबाबू) : केंद्र सरकार बर्बाद कर रही है जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा .
एक तरफ तो सरकार आम नागरिक पर कई तरह के नए नए टैक्स का बोझ लड़ रही है, दूसरी  और जनता द्वारा जमा कराया गया टैक्स जो की उसकी कड़ी मेहनत द्वारा कमाया गया होता हे, और जिसे वह ईमानदारी से टैक्स के रूप में जमा करता है,उस पैसे का केंद्र सरकार अपना वोट बैंक बढाने के लिए अनावश्यक योजनायें चलाकर दुरुपयोग कर रही है.

वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्य स्मृति पर शत शत नमन


वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्य स्मृति पर शत शत नमन
जन्म- 28 मई, 1883, भगूर गाँव, नासिक
मृत्यु- 26 फ़रवरी,1966, मुम्बई, भारत
- वीर सावरकर न सिर्फ़ एक क्रांतिकारी थे बल्कि एक भाषाविद, बुद्धिवादी, कवि, अप्रतिम क्रांतिकारी, दृढ राजनेता, समर्पित समाज सुधारक, दार्शनिक, द्रष्टा, महान कवि और महान इतिहासकार और ओजस्वी आदि वक्ता भी थे। उनके इन्हीं गुणों ने महानतम लोगों की श्रेणी में उच्च पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया।
-वीर सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के केन्द्र लंदन में उसके विरूद्ध क्रांतिकारी आंदोलन संगठित किया था।
-वीर सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने सन् 1905 के बंग-भंग के बाद सन् 1906 में 'स्वदेशी' का नारा दे, विदेशी कपड़ों की होली जलाई थी।
-वीर सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्हें अपने विचारों के कारण बैरिस्टर की डिग्री खोनी पड़ी।
-वीर सावरकर पहले भारतीय थे जिन्होंने पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की।
-वीर सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने सन् 1857 की लड़ाई को भारत का 'स्वाधीनता संग्राम' बताते हुए लगभग एक हज़ार पृष्ठों का इतिहास 1907 में लिखा।
-वीर सावरकर भारत के पहले और दुनिया के एकमात्र लेखक थे जिनकी किताब को प्रकाशित होने के पहले ही ब्रिटिश और ब्रिटिशसाम्राज्यकी सरकारों ने प्रतिबंधित कर दिया था।
-वीर सावरकर दुनिया के पहले राजनीतिक कैदी थे, जिनका मामला हेग के अंतराष्ट्रीय न्यायालय में चला था।
-वीर सावरकर पहले भारतीय राजनीतिक कैदी थे, जिसने एक अछूत को मंदिर का पुजारी बनाया था।
-वीर सावरकर ने ही वह पहला भारतीय झंडा बनाया था, जिसे जर्मनी में 1907 की अंतर्राष्ट्रीय सोशलिस्ट कांग्रेस में मैडम कामा ने फहराया था।
-वीर सावरकर वे पहले कवि थे, जिसने कलम-काग़ज़ के बिना जेल की दीवारों पर पत्थर के टुकड़ों से कवितायें लिखीं। कहा जाता है उन्होंने अपनी रची दस हज़ार से भी अधिक पंक्तियों को प्राचीन वैदिक साधना के अनुरूप वर्षोंस्मृति में सुरक्षित रखा, जब तक वह किसी न किसी तरह देशवासियों तक नहीं पहुच गई।